नई दिल्ली, अगस्त 28 -- दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर करवट ली है। बारिश की बौछारें, गरज-चमक और ठंडी हवाओं ने दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। आज सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई।मौसम को लेकर क्या अपडेट? आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और दोपहर से लेकर शाम तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। हवाएं 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिससे मौसम सुहावना रहेगा। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के...