नई दिल्ली, अगस्त 26 -- दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD की मानें तो एनसीआर के इलाकों में भी मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से खास तौर पर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में अगले 3 घंटों के दौरान गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में इस हफ्ते फुहारों का दौर जारी रहेगा। 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद भी रुक-रुक कर बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार; दिल्ली, दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी गुजरात के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। ताजा रडार इमेज में दिल...