नई दिल्ली, अगस्त 28 -- दिल्ली-एनसीआर में लगभग हर दिन हल्की से मध्यम बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। तापमान में भी कमी देखी जा रही है। दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। आइए जानते हैं अगले 6 दिन में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल। राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हर दिन थोड़ी बहुत बारिश हो रही है। इससे गर्मी और उमस में कमी आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का ये सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने 3 सितंबर तक हर दिन बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 28 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ...