नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Delhi-NCR Pollution: एनसीआर के अलग-अलग जिलों में घने कोहरे के कारण बड़े सड़क हादसे हुए। कम विजिबिलिटी के चलते 57 वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में फरीदाबाद, नूंह और सोनीपत जिलों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति ने जान गंवाई। कुल 24 लोग जख्मी हुए हैं। उधर, कोहरे और धुंध के चलते दिल्ली में 228 उड़ानें रद्द हो गईं जबकि लगभग 90 ट्रेन देरी से पहुंचीं।नूंह: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 20 वाहन भिड़े नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह करीब पांच बजे राजस्थान से दिल्ली जाने वाली लेन पर लगभग 20 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में अलवर निवासी सीआईएसएफ इंस्पेक्टर हरीश कुमार और जयपुर के 45 वर्षीय मोहम्मद खलील की मौत हो गई। दोनों अपनी-अपनी कारों में सवार थे। हादसे में पांच से अधिक...