नई दिल्ली, जून 20 -- दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़ कर सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनाकर बेचते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से देश भर के कई विश्वविद्यालयों के सैकड़ों नकली दस्तावेज बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी संगठित गिरोह चला रहे थे। यह मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में कोचिंग सेंटरों और शैक्षिक एडवाइजरों के माध्यम से संचालित होता था। छात्रों से भारी रकम लेकर उन्हें फर्जी और पुरानी तारीख की डिग्री, मार्कशीट और माइग्रेशन प्रमाण पत्र दिया जाता था। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा जारी किए गए 228 जाली मार्कशीट, 27 फर्जी डिग्री प्रमाण पत्र और 20 नकली माइग्रेशन प्...