नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Indian Railways: दिवाली समेत फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस मौके पर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ के उमड़ने के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तरी रेलवे (नॉर्दर्न रेलवे) ने दिल्ली-एनसीआर के पांच रेलवे स्टेशनों पर आज से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को बंद कर दिया है। जिन रेलवे स्टेशनों पर 15-28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे, वे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन हैं। नॉर्दर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि यह फैसला स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भीड़भाड़ रोकने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा, "हालांकि, सीनियर सिटिजन, दिव्यांगजन, अनपढ़, महिला यात्रियों के साथ आने व...