नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के बीच सिंगापुर के उच्चायोग ने सोमवार को अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। भारतीय अधिकारियों की ओर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 को लागू करने के बाद यह सलाह दी गई। इसके तहत, निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। स्कूलों और कार्यालयों को हाइब्रिड या ऑनलाइन मोड में करने की सलाह दी गई है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन या हृदय रोगियों को घर के अंदर रहने व बाहर निकलते समय मास्क पहनने की हिदायत दी गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 13 दिसंबर को GRAP स्टेज 4 लागू किया था, जब दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता तेजी से खराब हुई। यह भी पढ़ें- रिमोट कंट्रोल तो. नितिन नबीन को भाजपा का रा...