नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 17 -- दिल्लीवासियों को केंद्र सरकार की तरफ से आज एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह रोहिणी सेक्टर-37 से अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस नए मार्ग के शुरू होने से एक तरफ जहां रोहिणी, नरेला और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि यूईआर-2 के खुलने से लाखों लोगों को लाभ होगा। इससे दिल्ली में जाम और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। यूईआर-2 कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 (अलीपुर) से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, न...