नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। ये उपचुनाव 30 नवंबर 2025 को होंगे। इन सीटों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक दक्षिण पुरी से राम स्वरूप कनौजिया को मैदान में उतारा गया है। वहीं संगम विहार ए से श्री अनुज शर्मा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा ग्रेटर कैलाश से ईशना गुप्ता, विनोद नगर से गीता रावत को उतारा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...