नई दिल्ली, जनवरी 10 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वामी रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि कंपनी को एक बड़ी राहत देते हुए 'पतंजलि गोनाइल' ट्रेडमार्क को बरकरार रखा है। साथ ही कोर्ट ने होली काउ फाउंडेशन की उस सुधार याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने पतंजलि कंपनी के ट्रेडमार्क को अपने मार्क 'गौनाइल' से मिलता-जुलता बताया था। इस बारे में 9 जनवरी को दिए अपने फैसले में कोर्ट ने पाया कि याचिकाकर्ता अपने इस दावे को साबित करने में विफल रहा है कि वह गौनाइल मार्क (नाम) को काफी पहले से और लगातार इस्तेमाल कर रहा है।नहीं माना पहले से इस्तेमाल का दावा याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दावा किया था कि वह साल 2013 से 'गौनाइल' उत्पाद को बना रहा है, हालांकि जस्टिस तेजस कारिया ने इस दावे के संबंध में पेश किए गए दस्तावेज़ी सबूतों में गंभीर विसंगतियां पाईं। जिसके बाद अदालत ने कह...