फिरोजाबाद, जनवरी 12 -- शिकोहाबाद में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के डाउन ट्रैक पर सोमवार सुबह बलरई रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड में रेल लाइन में फ्रैक्चर से हड़कंप मच गया। खंभा नंबर 1179/6 के पास पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन ने रेल में फ्रैक्चर देखने के बाद सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को अवगत कराते ही रेल प्रशासन अलर्ट हो गया। डाउन ट्रैक प्रभावित होने से शिकोहाबाद के रेल यात्रियों को ट्रेनों का काफी देर इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि डाउन ट्रैक पर आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस को एहतियातन बलरई स्टेशन पर रोक दिया था। सूचना मिलते ही तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और फ्रैक्चर हुई रेल लाइन पर फिश प्लेट लगाकर अस्थायी मरम्मत की। सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से कोशन लगाकर निकाला गया। रेल लाइन में आई...