गोपालगंज, जनवरी 28 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। दिल्ली से बाइक से सिक्किम जा रहे एक युवक और युवती बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच-27 पर बुधवार को हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल युवक-युवती की पहचान सिक्किम के ईस्ट जिले के निवासी रितेश पांडेय और उसकी दोस्त किरण राय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों अपने घर से बाइक से दिल्ली घूमने गए थे। दिल्ली भ्रमण के बाद वे बाइक से ही वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वे गोपालगंज जिले में एनएच-27 पर देवापुर गांव के पास पहुंचे, उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को बरौली सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें मॉडल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पह...