मथुरा, सितम्बर 1 -- मथुरा। बागेश्वर धाम द्वारा वर्तमान सनातन समाज की स्थिति पर 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक बागेश्वर बांके बिहारी मिलन यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर धाम के धर्माचार्य प्रमुख आचार्य रोहित रिछारिया ने यहां धर्मावलंबियों से चर्चा की। बाबा बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के नेतृत्व में निकलने वाली इस पदयात्रा की जोर शोर से तैयारी चल रही हैं। इसके लिए यहां आए आचार्य रोहित रिछारिया ने परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा के आवास पहुंचे। यहां उन्होंने दाऊजी मंदिर के पूर्व रिसीवर राम कटोर, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा के साथ सभी बिंदुओं पर चर्चा की। रामगोपाल शर्मा ने उन्हें हर अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं मथुरा-वृंदावन के अधिकाधि...