नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक संगठित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड भी शामिल है, जो चोरी के मोबाइल फोन दिल्ली से बांग्लादेश तस्करी करता था। पुलिस ने इन आरोपियों से 116 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।मास्टरमाइंड का हाई-टेक तरीका गिरोह का सरगना 28 साल का समीर उर्फ राहुल था। वह चोरी हुए आईफोन और एंड्रॉयड फोनों की सिक्योरिटी फीचर्स को हैक करता था। फोन मालिकों को धोखे से मैसेज भेजकर वह उनका आईक्लाउड आईडी हटवा लेता था। फिर बांग्लादेश से आए स्पेशल सॉफ्टवेयर जैसे 3u टूल्स और अनलॉक टूल्स की मदद से फोन अनलॉक करता था। हर फोन अनलॉक करने के बदले वह 1500 रुपये तक लेता था। अनलॉक फोन बांग्लादेश में ज्यादा कीमत पर बेचे जाते थे।एक झपटमारी केस से खुला राज यह पूरा मामला 18 दिसंबर को पश्चिम पटेल न...