भोपाल, नवम्बर 4 -- दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान के यात्रियों की जान उस वक्त आफत में आ गई, जब फ्लाइट को रास्ते में किसी तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। इस बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए एयर लाइन के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या AI-2487 को सुरक्षित रूप से भोपाल में उतार लिया गया, जहां उसकी एहतियाती जांच की गई और विमान में आई खराबी का पता चलने के बाद उसके ठीक होने में लंबा समय लगने की उम्मीद है। इस फ्लाइट ने शाम साढ़े छह बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी और उसे रात नौ बजकर बीस मिनट पर बेंगलुरु पहुंचना था। विमान कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा, 'इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया खेद व्यक्त करता है। भोपाल में हमारी ग्राउंड टीम यात्रियों को तत्काल सहायता और सह...