नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- इस समय पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। वहीं घने कोहरे ने यातायात को बाधित करके रखा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन यानी 29 दिसंबर तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक 30 दिसंबर तक दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया रहेगा। ऐसे में दृश्यता बेहद कम रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, उत्तारखंड और सिक्कम में मौसम विभाग ने कोल्ड डे रहने का अलर्ट जारी किया है। यहां भीषण ठंड का प्रकोप रहेगा।कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन धूप खुलने की वजह से लोगों ने राहत जरूर महसूस की लेकिन पछुआ हवाओं की वजह से गलन बढ़ गई है। दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 27 दिसंबर से पारा और गिरेगा। मौसम वि...