नई दिल्ली, अगस्त 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल फोन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य दिल्ली से चोरी व झपटे गए मोबाइल फोन कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेजते थे। आरोपियों के कब्जे से 294 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के मुताबिक, पांच आरोपियों को पहले ही पकड़ा गया था। इनसे पूछताछ के आधार पर बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह डीटीसी बसों में चोरी और स्ट्रीट क्राइम से मोबाइल फोन इकट्ठा करता था। जांच में सामने आया है कि गिरोह का संचालन सीमा क्षेत्र में रहने वाला खालिद करता था। उसके बांग्लादेश में कुछ रिश्तेदार रहते हैं। ऐसे हुआ नेटवर्क का खुलासा स्पेशल स्टाफ ने 27 जुलाई को एमजी-एमबी रोड पर बसों में सक्रिय गि...