पीलीभीत, जनवरी 28 -- पूरनपुर । दिल्ली से पीलीभीत लौट रहे लौट बैंक मैनेजर समेत दो लोगों की सोमवार को अमरोहा में पास सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ। मंगलवार को गमगीन माहौल में दोनों शवों की अंत्येष्टि कर दी गई। दो युवकों की मौत से परिवारों में मातम पसर गया। पूरनपुर के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले शिवांग सक्सेना (40) बरेली के एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। रविवार को शिवम अपने दोस्त क्षितिज अग्निहोत्री (35) उर्फ गुड्डू निवासी कोतवाली रोड पूरनपुर के साथ कार से दिल्ली गए थे। क्षितिज अग्निहोत्री ब्लॉक कार्यालय में संविदा पर खंड प्रेरक के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को दोनों वापस घर लौट रहे थे। एनएच-24 पर अमरोहा के थाना डिडौली के गांव हरियाना के पास अचानक शिवम की कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर पोल से...