नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- दिल्ली-नोएडा के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर PWD जल्द ही नया काम शुरू करने जा रही है, जिसका मकसद इस रोड को और भी सुरक्षित बनाना है।सफर होगा और भी सुरक्षित अक्षरधाम से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को जोड़ने वाली इस सड़क पर अब नए क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे। ये बैरियर स्टील और कंक्रीट से बने होते हैं, जो गाड़ियों को तेज रफ्तार में भी सड़क से बाहर जाने या दूसरी लेन में जाने से रोकते हैं। फिलहाल, रोड के कई हिस्सों में ये बैरियर या तो टूटे हुए हैं या गायब हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है।1.84 करोड़ का प्रोजेक्ट, 4 महीने में होगा पूरा इस काम के लिए सरकार ने 1.84 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। PWD के अधिकारी ने बताया कि अगले चार महीनों में इस रोड पर सिविल और इलेक्ट्रिकल काम पूरे हो जाएंगे। इस दौरान...