धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दिल्ली से चोरी के 205 स्मार्टफोन (बिना सिम के मोबाइल) लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा जा रहे दो युवकों को आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने धनबाद स्टेशन पर दबोचा। दोनों को शनिवार को जेल भेजा गया। जब्त मोबाइल 35 लाख 48 हजार 146 रुपए के हैं। धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर दो युवकों को संदिग्ध रूप से घूमते पकड़ा गया। उनके पास मिले दो पिट्ठू बैग और दो झोलों की तलाशी ली गई तो उसमें मोबाइल मिले। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए युवकों में मालदा कालियाचक बलियाडंगा कटहलबाड़ी निवासी राज शेख और कालियाचक मरुआबाड़ी निवासी शबीब जहान शामिल हैं। दोनों ने आरपीएफ को पूछताछ में बताया कि ये सभी मोबाइल चोरी के हैं। दिल्ली के लोनी गोल चक्कर से साहिबगंज महाराजपुर निवासी शहंशाह और साहिबगंज के ही कारू मह...