अमरोहा, दिसम्बर 22 -- नौगावां सादात। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दिल्ली से चोरी की गई बाइक मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि दरोगा सुभाष बालियान 21 दिसंबर की सुबह बस्ती के मोहल्ला अलीनगर में चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बस्तापुर रोड की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार युवक को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक पीछे मोड़ रफ्तार तेज कर दी। पीछे भागे पुलिसकर्मियों ने कुछ दूर आगे जाकर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद अरबाज निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद वाली गली बताया। सख्ती बरतने पर उसने बाइक दिल्ली के मंडावली से तीन महीने पहले एक फ्लैट की पार्किंग से चोरी करना स्वीकार किया। बताया कि आरोपी मोहम्मद अरबाज के खिलाफ...