मोतिहारी, अगस्त 28 -- डुमरियाघाट। पुलिस ने रामपुर खजुरिया ओवरब्रिज के पास से एक चोरी की कार बरामद की है। आरोपित ने चोरी छिपाने के लिए दिल्ली नंबर की गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर उत्तर प्रदेश का लगाया था। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपित चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित अबुजार उर्फ सोनू है। वह दक्षिणी दिल्ली के क्लिनिकुंड थाना अंतर्गत जैतपुर गड्डा कॉलोनी का निवासी है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर बदल कर चोरी की कार जब्त की है। जिसका चेचिस नंबर से सत्यापन करने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन न. डीएल 9 सीबीएफ 3200 पाया गया है। जबकि वाहन पर रजिस्ट्रेशन न.यूपी 78 एचयू 5009 अंकित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...