गाज़ियाबाद, मई 27 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी पुलिस ने सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित पुश्ता रोड से चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दिल्ली से चुराई गई एक बाइक बरामद हुई है। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस औद्योगिक क्षेत्र के पास पुश्ता रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर आ रहे दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। कागजात मांगे जाने पर दोनों ने भागने का प्रयास किया। जांच में बाइक के दिल्ली से चोरी होने का पता चला। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपियों ने अपने नाम गोपाल निवासी गाजीपुर मंडी दिल्ली व मोहित निवासी पूजा कालोनी ट्रोनिका सिटी बताए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...