अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के भियांव पुरवा निवासी एक मजदूर का शव दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विदेशी (42) पुत्र रामगती के रूप में हुई है। विदेशी गुड़गांव में रहकर प्लास्टर ऑफ पेरिस का काम करता था। मंगलवार को उसने परिजनों को सूचना दी थी कि वह घर लौट रहा है। बुधवार शाम कटका थाना पुलिस को दिल्ली से सूचना मिली कि विदेशी का शव रेलवे स्टेशन पर मिला है। यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर गुड़गांव में रह रहे मृतक विदेशी के भाई विक्रम दिल्ली स्टेशन के लिए रवाना हो गए। विदेशी की मौत से पत्नी ज्ञानमती, दो पुत्र साहिल व समर और दो पुत्रियां रोशनी व ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है। विदेशी के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो ...