नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-वन थाना पुलिस ने दिल्ली से गांजा लाकर बेचने वाले तस्कर को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी से 1150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। उसे गांजा उपलब्ध कराने वालों की तलाश की जा रही है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार को सेक्टर-10 बिजलीघर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हाथ में झोला लिए एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बचकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसकी पहचान नोएडा सेक्टर-आठ स्थित जेजे कॉलोनी निवासी सूरज उर्फ बंटा के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि वह शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। वह दिल्ली से सस्ते दामों पर गांजा लाता है। छोटी-छोटी पुड़ियों में बंद कर गांजा खपाता है। इससे करीब तीन गुना तक मुनाफा होता है। इससे होने वाली आय ...