नई दिल्ली, जुलाई 21 -- दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। रनवे पर उड़ान भरने को तैयार विमान में तकनीकी खराबी का पता चलते ही इसे रद्द करने का फैसला लिया गया। विमान में 160 यात्री सवार थे। सोमवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सकी। एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI2403 में 160 यात्री सवार थे। विमान रनवे पर थी और उड़ान भरने ही वाली थी कि तभी तकनीकी समस्या सामने आई। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि 21 जुलाई 2025 को दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या AI2403 को टेक-ऑफ रोल के दौरान आई तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दी गई। विमान के उड़ान भरने के समय में बदलाव किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि...