नई दिल्ली, जुलाई 5 -- दिल्ली सरकार ने बच्चों, कामकाजी लोगों और वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए एक खास कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है। जिसके तहत वो चार-स्तरीय मॉडल पर आधारित एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने जा रही है, जिसके तहत मानसिक रूप से परेशान और तनाव में रहने वाले लोगों को टेलीकंसल्टेशन, काउंसलिंग, ओपीडी देखभाल और रेफरल सिस्टम की पेशकश की जाएगी। इस योजना के तहत एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जिस पर कॉल करके मदद चाहने वाला व्यक्ति काउंसलर से बात करने के लिए समय निर्धारित कर सकेगा और जरूरत पड़ने पर उससे मिलकर भी समस्या का समाधान पा सकेगा। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में मरीज की पहचान पूरी तरह गुप्त रहेगी। यानी उससे नाम या उसकी पहचान हीं पूछी जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वा...