नई दिल्ली, जुलाई 8 -- दिल्ली सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 18,966 अतिरिक्त स्मार्ट क्लासरूम बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 18,966 अतिरिक्त स्मार्ट क्लासरूम बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधारों को मंजूरी दी गई। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत दिल्ली के स्कूली बुनियादी ढांचे में अब तक के सबसे बड़े बदलावों में से एक है। आशीष सूद ने कहा कि कैबिनेट ने 5 चरणों में कक्षा 9 से 12 के लिए 18,966 अतिरिक्त स्मार्ट क्लासरूम बनाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी...