नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 20 सितंबर तक वीर गाथा 5.0 प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस पहल का मकसद वीरता पुरस्कार विजेताओं की जीवन गाथाओं के बारे में छात्रों में जागरूकता बढ़ाना और देशभक्ति के साथ ही नागरिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है। शिक्षा मंत्रालय के 1 सितंबर के पत्र में स्कूलों को कहा गया है कि वे छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं के जीवन पर आधारित प्रोजेक्ट गतिविधियों में शामिल करें। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से जारी एक परिपत्र के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। विजेताओं को 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय (डीओई), MCD, सहायता प्राप्त स्कूलों, दिल्ली छावनी बोर्...