नई दिल्ली, जुलाई 3 -- दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कक्षा-9 और कक्षा-11 में 60 फीसदी से कम उत्तीर्ण अंक वाले 56 स्कूलों की पहचान की है। अब इन खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की ओर से 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए संरक्षक के तौर पर गोद लिया जाएगा। अधिकारी इन स्कूलों के लिए मेंटर का काम करेंगे। मंगलवार को जारी एक नोट में यह जानकारी दी गई।अब ये स्कूल लिए जाएंगे गोद इसमें कहा गया है कि राजधानी के सरकारी स्कूल का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए अब शिक्षा अधिकारी इन स्कूलों को गोद लेंगे। शिक्षा विभाग ने यह विशेष पहल कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम सुधारने के लिए शुरू की है। अधिकारी संबंधित स्कूलों का कम से कम पखवाड़े में एक बार दौरा करेंगे। अधिकारी देखेंगे कि स्कूलों में छात्रों को कैसे पढ़ाया जा रहा है।क्या कर...