नई दिल्ली, जुलाई 21 -- दिल्ली सरकार ने दिल्ली विद्युत बोर्ड (डीवीबी) पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दी है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली विद्युत बोर्ड (डीवीबी) पेंशनभोगियों के लिए ग्रेच्युटी सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2024 से लागू होगी। यह जानकारी बिजली मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को एक बयान में दी। दिल्ली सरकार के बिजली मंत्री आशीष सूद ने बताया कि इससे लगभग 500 पेंशनभोगियों को फौरी लाभ होगा। बता दें कि ग्रेच्युटी एक ऐसी राशि है जो किसी संगठन की ओर से अपने कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के समय उनके कार्यों के लिए प्रशंसा के तौर पर दी जाती है। जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस प्रस्ताव को अब न्यासी बोर्ड के विचार और अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया है। ग्रेच्युटी सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने के प्...