नई दिल्ली, अगस्त 13 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों से सभी आवारा कुत्तों को हटाकर उन्हें आश्रय स्थलों में रखने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों से दो-टूक कहा था कि आवारा कुत्ते सड़कों पर वापस नहीं लौटने चाहिए। अब इस मसले पर राष्ट्रीय राजधानी में सियासत गर्म है। विपक्ष हमलावर है तो सरकार चरणबद्ध समाधान की बात कह रही है। इस बीच दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंग का एक बड़ा बयान सामने आया है। नजीब जंग ने कहा- कि इसमें दो मुद्दे हैं। पहला यह कि समस्या गंभीर है। इसमें कोई शक नहीं कि कुछ आवारा कुत्ते लोगों पर हमला करते हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्गों पर कुत्तों का हमला हो जाए या किसी का कोई पालतू कुत्ता किसी पर हमला कर दे। सवाल यह है कि इसका हल कैसे किया जाए। मेरी नजर में सुप्रीम कोर्ट का ये जो फ...