नई दिल्ली, जून 30 -- दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग में घोटाले की जानकारी सामने आई है। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी एसीबी ने इस मामले में कार्रवाई की है। एसीबी ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग में 4.6 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक सस्पेंडेड कार्यकारी इंजीनियर और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर ऐसे कार्यों के लिए 4.6 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी भुगतान की सुविधा प्रदान की जो काम कभी पूरे ही नहीं हुए। ये गड़बड़ियां उत्तरी दिल्ली के सिरसपुर गांव में जल निकासी और सड़क परियोजनाओं से संबंधित बताई जाती हैं। ये परियोजनाएं केवल कागजों पर ही मौजूद पाई गई हैं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विभाग का एक कार्...