बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीत पर एबीवीपी ने मनाया जश्न शेखपुरा, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर जमकर जश्न मनाया तथा मिठाई बांटी। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शहर के चांदनी चौक पर एक दूसरे को अबीर-गुलाब लगाया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। विभाग के संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी चार में से तीन सीटों पर विजय हुई। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान ने एनएसयूआई के उम्मीदवार को 16196 वोट के बड़े अंतर से हराया। वहीं, सेक्रेटरी के पद पर एबीवीपी के कुणाल चौधरी विजय हुए और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर बिहार की बेटी दीपिका झा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से मात दिया। छा...