लखनऊ, जनवरी 27 -- यूजीसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा लेने आए दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को मंगलवार दोपहर विभूतिखंड स्थित हयात होटल में पुलिस ने नजरबंद कर लिया। परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। इसके बाद उन्होंने वीसी के नाम से यहीं एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी को ज्ञापन दिया और दिल्ली लौट गए। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार को सुरक्षा के और कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजीसी के विरोध में एनएसयूआई, लखनऊ न्यू कैंपस के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने मंगलवार दोपहर प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रौनक कोठारी को शामिल होना था। इससे जुड़ा एक पंफलेट सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता च...