नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। केंद्रीय राज्य एवं सड़क परिवहन मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में 'सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा... 75 वर्ष अनुभूति और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर उनके जीवन, विचार और कार्यों को सम्मानित करने का एक सार्थक प्रयास है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री की प्रेरक यात्रा और उनके द्वारा शुरू की गई कई महत्वपूर्ण पहल को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के बचपन पर आधारित शॉर्ट फिल्म चलो जीते हैं की विशेष स्क्रीनिंग भी की गई। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के संघर्ष, उपलब्धियों और वैश्विक पहचान को दर्श...