नई दिल्ली, जुलाई 17 -- दिल्ली के विधायकों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने व आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल करते हुए उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए दिल्ली विधानसभा द्वारा उनके लिए खास ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मकसद विधायकों को राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) के बारे में जानकारी देना है। यह प्रशिक्षण सत्र दिल्ली विधानसभा में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगा। जिसका उद्देश्य आगामी मॉनसून सत्र के दौरान विधायकों को ई-विधान प्लेटफॉर्म के डिजिटल उपकरणों और कार्यात्मकताओं से परिचित कराना रहेगा। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र संसदीय कार्य मंत्रालय (MoPA) के विशेषज्ञों द्वारा संचालित किए जाएंगे, जो विधायकों को NeVA प्लेटफॉर्म की विशेषताओं और कार्यात्मकताओं के बारे में मार्गदर्शन देंगे। इस बारे में जार...