नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दिल्ली विधानसभा के 4 दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण से होगी। माना जा रहा है कि इसमें भाजपा सरकार के कामकाज और आने वाली योजनाओं की झलक मिलेगी। विपक्ष प्रदूषण सहित अन्य मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है। विधानसभा का यह सत्र 5 से 8 जनवरी तक चलेगा। यह भी पढ़ें- 'PM के घर का भी ऑडिट जरूर हुआ होगा...' AAP का तंज राजधानी दिल्ली में भाजपा सरकार ने 10 महीने का वक्त पूरा किया है। इस दौरान तमाम मसलों पर सरकार की ओर से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इन फैसलों को लेकर अलग-अलग धड़ों में समर्थन और विरोध का सिलसिला भी चला। विधानसभा सत्र में भी भाजपा सरकार के दस महीने के कामकाज की झलक देखने को मिल सकती है। सत्र की शुरुआत आज उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। माना जा रहा है कि इसमें दस महीनों क...