नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- दिल्ली की सभी अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। इस अदालत में जनता अपने ट्रैफिक चालान/नोटिस के बकाया भुगतान को या तो माफ करा सकती है या फिर कम करा सकती है। यानी जनता अपने छोटे-बड़े चालान को कम लागत में निपटा या रद्द करा सकती है। हालांकि इस दौरान कुछ गंभीर ट्रैफिक उल्लंघनों वाले मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। बारी-बारी से पूरी बात समझिए।लोक अदालत 2025 कब आयोजित होगी? सबसे पहले इसकी डेट जानिए। यानी लोक अदालत कब आयोजित होने वाली है? दरअसल ये एक राष्ट्रीय आयोजन है, जिसे दिल्ली में 13 सितंबर 2025 को सभी न्यायालयों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अब आपके मन में सबसे बड़ा सवाल आ रहा होगा कि कौन सा चालान माफ किया जाएगा और कौन सा नहीं।किस तरह ...