नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Delhi Traffic Advisory: एकादशी और नई साल के मौके पर खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजनों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि उत्तर दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है और कुछ सड़कों पर भारी जाम की नौबत आ सकती है।नेशनल हाइवे-44 में स्पीड होगी स्लो पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एकादशी और नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर पहुंचने की संभावना है। इस वजह से नेशनल हाइवे-44 और इससे जुड़े आसपास के इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही धीमी रहने और जाम की स्थिति बनने की आशंका है। खासतौर पर पीक ऑवर्स के दौरान ट्रैफिक का दबाव अधिक रह सकता है।दिल्ली के इन इलाकों में गुजरने से बचे...