नई दिल्ली, जून 19 -- दिल्ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी हवा साफ रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 89 पर दर्ज किया गया, जो कि 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को आठ महीने में सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गई थी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी से अब तक 11 लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कों की सफाई की जा चुकी है, जिसमें से 6,482 किलोमीटर सड़कों की सफाई मात्र 24 घंटे में की गई। उन्होंने दावा किया कि प्रतिदिन 1,353 किलोमीटर सड़कों पर छिड़काव किया जा रहा है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 744 किलोलीटर पानी का उपयोग किया गया। सिरसा ने कहा, 'यह सुधार ...