नई दिल्ली, अगस्त 4 -- अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) अब भारत में अपने पंख और फैला रही है। मुंबई के बाद अब टेस्ला (Tesla) दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है। 11 अगस्त को ये शोरूम IGI एयरपोर्ट के पास एरोसिटी (Aerocity) में खोला जाएगा, जो दिल्ली का एक लग्जरी कमर्शियल हब माना जाता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- टेस्ला भारत में लॉन्च करने जा रही अपना पहला चार्जिंग स्टेशन, इस दिन होगा उद्घाटनटेस्ला की भारत में रफ्तार: दिल्ली में दूसरा शोरूम टेस्ला (Tesla) की पहली दुकान मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex-BKC) के मेकर मैक्सिटी मॉल (Maker Maxity Mall) में खुली थी, जहां अब टेस्ला मॉडल Y (Tesla Model Y) की दो वैरिएंट्स शोकेस की जा रही हैं। वहीं, अब दिल्ली की बारी है, जहां क...