अमरोहा, सितम्बर 1 -- जोया। तबियत बिगड़ने पर दिल्ली ले जाते समय विवाहिता की रास्ते में मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद रविवार को शव सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मामले में फिलहाल कोई अगली कार्रवाई नहीं की गई है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हरियाना नाईपुरा का है। यहां पर मोहम्मद इलियास का परिवार रहता है। ससुराल वालों के मुताबिक इलियास की पत्नी शहनाज बीते करीब एक साल से बीमार चल रही थी। उसका काफी उपचार कराया था। वर्तमान में वह मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती थी। शनिवार को उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन दिल्ली ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में शहनाज की मौत हो गई। लिहाजा, परिजन शव को घर ले आए। वहीं, मायके वालों ने विवाहिता की मौत की सूचना पुलिस को दे दी तथा पोस्टमार्टम कराने की मांग की। लिहाजा, ...