अमरोहा, अक्टूबर 27 -- गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। रविवार को बृजघाट पुल पर डीसीएम खराब हो गई। जिसके बाद दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जाम के हालात बन गए। करीब ढाई घंटे तक चार किमी. तक लगे लंब जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। चार एंबुलेंस भी फंसी रही। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। किसी तरह सड़क से डीसीएम को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया। सिक्सलेन होने के बाद भी दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं। बीते दिनों दीपावली के मौके पर भी जाम के हालात बने रहे। रविवार को हाईवे पर दिल्ली की दिशा में जा रही डीसीएम बृजघाट पुल पर खराब हो गई। जिसके चलते कुछ ही देर में जाम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसमें सैकड़ों वाहन करीब ढाई घंटे तक फंसे रहे। जाम लगने पर हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर व ...