अमरोहा, सितम्बर 20 -- गजरौला, संवाददाता। पितृ विसर्जन अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु गंगास्नान करेंगे। ऐसे में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जाम न लगे, इसके लिए भारी वाहनों का रूट शुक्रवार रात से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए अमरोहा पुलिस मुरादाबाद व हापुड़ जनपद के अधिकारियों से संपर्क करेगी। रविवार रात तक रूट डायवर्ट रहेगा। पितृ अमावस्या पर बृजघाट व तिगरीधाम गंगा में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के गंगास्नान का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में भीड़ का दबाव बढ़ने पर नेशनल हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ेगी। हाईवे पर जाम न लगे, इसके लिए पुलिस-प्रशासन स्तर से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार रात से हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। हापुड़ व मुरादाबाद ...