मेरठ, दिसम्बर 20 -- नगर निगम प्रवर्तन दल ने दिल्ली रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क किनारे दुकानों के आगे रखे ठेले, तख्त, बैनर, होर्डिंग और अन्य सामान हटवाया। अभियान के चलते कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन कार्रवाई देखते हुए कई दुकानदारों ने स्वयं ही सामान समेट लिया। नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संजीव तोमर के नेतृत्व में प्रवर्तन दल टीम दिल्ली रोड पहुंची। अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान से पहले मुनादी कर दुकानदारों को चेतावनी दी सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रवर्तन दल ने कहा भविष्य में किसी दुकानदार ने दोबारा अतिक्रमण किया तो मौके पर जुर्माना वसूला जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों ने बताया दिल्ली रोड प्रमुख सड़कों में से है। रोजाना यहां से बड़ी संख्या में वाहन और पै...