मेरठ, जनवरी 15 -- दिल्ली-दून हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रॉले में कार घुस गई। इसमें कार सवार पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, कार चालक की हालत चिंताजनक बताई गई है। देहली गेट के खैरनगर चूने वाली गली निवासी वसीम कपड़े का व्यापार करता है। पड़ोस में रहने वाला फैसल बुकिंग पर कार चलाता है। मंगलवार सुबह वसीम अपने तीन साथियों सहित फैसल की कार बुक कर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह भूड़बराल से कुछ आगे पहुंचे तो उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रॉले में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक फैसल और वसीम गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पीछे बैठे तीन लोगों को मामूली चोट आई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद घ...