मुरादाबाद, दिसम्बर 20 -- शनिवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर दिल्ली रोड और कंठ रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों का सामान जप्त करने की कार्रवाई की गई। डेढ़ दर्जन स्थान से आर्थिक निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई। चेतावनी दी गई की यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो मोटा जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...