दरभंगा, जुलाई 12 -- लहेरियासराय। सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित निजी बस स्टैंड के ठेका में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देसी पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिपलिया निवासी रौशन कुमार महतो व विवि थाना क्षेत्र के बेला नवटोलिया निवासी विशाल कुमार हैं। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गत पांच जुलाई को मनीष यादव को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग की गई थी, हालांकि वे बाल-बाल बच गए। सदर थान्े की पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक दर्ज की थी। इसके बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर टीम गठित की गई। अनुसंधान के दौरान पाया गया कि बस स्टैंड में ठ...