गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- मोदीनगर। वाहनों का दबाव बढ़ने से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। जाम के कारण वाहनों की दो किलोमीटर लंबी लाइन चार घंटे तक लगी रही। दिल्ली और मेरठ की ओर जाने वाले राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे से ही जाम लगना शुरू कर दिया। दोपहर दो बजे तक एक साथ छह ट्रेन आने से राज चौपला स्थित रेलवे फाटक बंद रहा। इसके कारण भी मेरठ मार्ग पर जाम और ज्यादा बढ़ गया। एसीपी ने बताया कि जाम केा देखते हुए अतिरिक्त पुसिलकर्मी तैनात किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...